झारखंड ई-उपार्जन 2024: E Uparjan Jharkhand रजिस्ट्रेशन, लॉगिन व भुगतान स्थिति

e Uparjan Jharkhand Registration | झारखंड ई-उपार्जन 2024 | Jharkhand E-Uparjan Portal 2024 | झारखंड ई-उपार्जन मुख्य तथ्य व लाभ जाने

केंद्र एवं विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा किसान भाइयों के हित में विभिन्न प्रकार की योजनाओं की शुरुआत की जा रही है। झारखंड ई-उपार्जन 2024 का मुख्य उद्देश्य किसान को उनकी फसल एवं खेती में अधिक लाभ कर आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना है। इस प्रकार हाल ही में झारखंड सरकार द्वारा भी एक नए पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। जिसका नाम Jharkhand e-Uparjan Portal है। इस पोर्टल की मदद से किसान भाई अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी फसल सरकार को आसानी पूर्वक बेच सकते हैं। तो आज के इस E Uparjan Jharkhand लेख के तहत हम आपको झारखंड ई-उपार्जन पोर्टल से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे यह पोर्टल क्या है, इसका उद्देश्य, लाभ एवं विशेषताएं, किसान पंजीकरण करने की प्रक्रिया के साथ-साथ अनेक जानकारी देंगे। हमारा सभी पाठकों से निवेदन है कि वह लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

झारखंड ई-उपार्जन 2024

राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी द्वारा झारखंड ई-उपार्जन 2024 पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। जिसकी मदद से राज्य के उन सभी किसान भाइयों को पंजीकृत किया जाएगा। जो न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी फसल सरकार को बेचने के इच्छुक हैं। राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए इस पोर्टल की मदद से सभी किसान भाई अपनी फसल का सही दाम प्राप्त कर सकते हैं।

झारखंड ई-उपार्जन

Also Read :- मनरेगा योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन, लिस्ट देखें @ nrega.nic.in, Apply Online

जिसके लिए उन्हें किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। Jharkhand E-Uparjan के माध्यम से राज्य के किसान भाई सही दाम पर अपनी फसल को बेचकर सही मुनाफा प्राप्त कर ने के साथ साथ अपनी  आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाकर  अच्छा जीवन व्यतीत कर सकते हैं।

Highlights Of Jharkhand E-Uparjan 2024

योजना का नामझारखंड ई-उपार्जन 2024
वर्ष2024
किसने आरम्भ कीझारखंड सरकार द्वारा
उद्देश्यराज्य के किसानों को फसल का सही दाम प्रदान करवाना
लाभार्थीझारखंड के किसान भाई
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://uparjan.jharkhand.gov.in/

E Uparjan Jharkhand Registration

Different types of schemes are being started by the central and various state governments in the interest of the farmer brothers. The main objective of E Uparjan Jharkhand 2024 is to improve the economic condition of the farmer by making more profit in his crop and farming. Thus recently a new portal has also been launched by the Government of Jharkhand. Whose name is Jharkhand e-Uparjan Portal. With the help of this portal, farmer brothers can easily sell their crops to the government at the minimum support price by getting themselves registered. So under today’s Jharkhand E Uparjan article, we will give you all the important information related to Jharkhand e-procurement portal like what is this portal, its purpose, benefits and features, farmer registration process as well as many other information. We request all the readers to read the article till the end.

Also Read :- झारखण्ड फसल राहत योजना 2024: Jharkhand Fasal Rahat Yojana Form Online

The E Uparjan Jharkhand Portal has been launched by the Honorable Chief Minister of the state Mr. Hemant Soren. With the help of which all those farmer brothers of the state will be registered. Who are willing to sell their crops to the government at the minimum support price. With the help of this portal started by the state government, all farmer brothers can get the right price for their crops. For which there is no need for them to go to any government office. Through Jharkhand E-Uparjan, the farmer brothers of the state can lead a good life by selling their crops at the right price, getting the right profit as well as improving their economic condition.

ई उपार्जन पोर्टल का उद्देश्य

झारखंड सरकार द्वारा झारखंड ई-उपार्जन 2024 को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसान भाइयों की फसल का सही दाम प्रदान करवाना है। राज्य के वह इच्छुक किसान भाई जो न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार को अपनी फसल बेचना चाहते हैं। वह इस पोर्टल पर पंजीकृत हो सकते हैं राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए इस पोर्टल की मदद से ना केवल किसानों को बेहतर दाम प्राप्त होंगे बल्कि उनके समय एवं आने जाने में लगे पैसों की भी बचत होगी और साथ ही प्रणाली में भी पारदर्शिता उत्पन्न होगी। Jharkhand E-Uparjan Portal 2024 के माध्यम से सभी किसान भाई अपनी बिगड़ी हुई आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने का अवसर भी प्रदान कर पाएंगे।

झारखंड ई-उपार्जन पोर्टल के लाभ तथा विशेषताएं

  • राज्य सरकार द्वारा झारखंड ई-उपार्जन 2024 का शुभारंभ हाल ही में किया गया है। 
  • जिसके माध्यम से झारखंड के इच्छुक किसान जो न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी फसल सरकार को बेचना चाहते हैं। इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर आसानी पूर्वक भेज सकते हैं। 
  • Jharkhand E-Uparjan के माध्यम से किसान भाई एक बेहतर दाम पर अपनी फसल को बेच सकते हैं। 
  • झारखंड राज्य के किसान भाई पोर्टल की मदद से आत्मनिर्भर एवं सक्षम बनेंगे इसके साथ ही अपनी बिगड़ी हुई आर्थिक स्थिति को सुधारने का अवसर भी प्रदान करें पाएंगे। 
  • राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई E Uparjan Jharkhand के माध्यम किसान भाइयों को किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Jharkhand E-Uparjan किसान पंजीकरण करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ई उपार्जन पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
झारखंड ई-उपार्जन पोर्टल
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “किसान पंजीकरण” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक पंजीकरण फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा। 
E Uparjan Jharkhand
  • अब आपको इस फॉर्म में अपने जिले एवं एमएसपी सेंटर का चयन करना होगा। इसके पश्चात आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर एवं पासवर्ड  आदि को ध्यान पूर्वक दर्ज करना होगा। 
  • सभी जानकारी को दर्ज करने के पश्चात आपको “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • इस तरह आप बहुत आसानी से किसान पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

E Uparjan Jharkhand लोगिन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको ई उपार्जन पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।  जिसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “किसान लोगिन ” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित हो जाएगा। 
E Uparjan Jharkhand
  • अब आपको इस पेज में ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड  को ध्यान पूर्वक दर्ज करना होगा। 
  • सभी जानकारी को दर्ज करने के पश्चात आपको “लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • इस तरह आप बहुत आसानी से किसान लोगिन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

किसान पंजीकरण आवेदन पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ई उपार्जन पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।  जिसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
झारखंड ई-उपार्जन पोर्टल
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “डाउनलोड किसान पंजीकरण आवेदन पत्र ” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक एक पीडीएफ फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा। 
  • अब आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • इस तरह किसान पंजीकरण आवेदन पत्र आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।   

FAQs – झारखंड ई-उपार्जन 2024

झारखंड ई-उपार्जन 2024 का शुभारम्भ किसने किया है?

इस पोर्टल की शुरुआत झारखंड राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी द्वारा की गई है।

राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए पोर्टल का क्या लाभ है?

झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू किए गए पोर्टल के तहत किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी फसल सरकार को सही दाम पर प्रदान कर सकते है। जिसके लिए इच्छुक किसान इस पोर्टल पर पंजीकृत होंगे।

झारखंड ई-उपार्जन की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

झारखंड ई-उपार्जन की आधिकारिक वेबसाइट https://uparjan.jharkhand.gov.in है

Leave a Comment