एमपी समाधान पोर्टल | MP Online Samadhan Portal Yojana ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण

MP Samadhan Portal Complaint Registration | एमपी समाधान पोर्टल शिकायत पंजीकरण @ cmhelpline.mp.gov.in | एमपी समाधान पोर्टल | CM Helpline Complaint Status MP | MP Online Samadhan Portal Yojana

An MP Online Samadhan Portal Yojana :- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में एमपी समाधान पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी नागरिक किसी भी सरकारी विभाग से संबंधित शिकायतें या अपनी कोई भी समस्या दर्ज कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए उन्हें कहीं भी आने जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। तो आज के इस लेख के तहत हम अपने पाठकों को एमपी समाधान पोर्टल से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- या पोर्टल क्या है, इसका उद्देश्य, लाभ विशेषताएं, दिशानिर्देश के साथ-साथ ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण करने की प्रक्रिया एवं शिकायत की स्थिति देखने की प्रक्रिया आदि। हमारा सभी पाठकों से निवेदन है कि वह MP Samadhan Portal 2024 लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

MP Samadhan Portal 2024

राज्य के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा एमपी समाधान पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। इस पोर्टल की सहायता से राज्य के नागरिक अपनी शिकायत को दर्ज कर  अपनी समस्या का समाधान जल्द से जल्द प्राप्त कर सकते हैं। आम आदमी लिखित रूप से अपनी शिकायतों को दर्ज करा कर शिकायत पत्र को जन शिकायत निवारण विभाग को भेज कर जल्द से जल्द समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

MP Online Samadhan Portal Yojana

Also Read :- मनरेगा योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन, लिस्ट देखें @ nrega.nic.in, Apply Online

Madhya Pradesh Samadhan Portal अपनी शिकायतों का ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। MP Samadhan Portal पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया की जानकारी हमने आपको नाचे दी है। जिसकी सहायता से आप अपनी शिकायत को पंचीकृत कर सकते है।

Overview of Madhya Pradesh Samadhan Portal

योजना का नामएमपी समाधान पोर्टल
आरम्भ की गईमध्य प्रदेश सरकार द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य के नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यनागरिकों की समस्याओं का समाधान ऑनलाइन जल्द से जल्द कराना
लाभमध्य प्रदेश के नागरिकों की समस्या का समाधान करना
श्रेणीसरकारीयोजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट

MP Online Samadhan Portal Yojana

MP Online Samadhan Portal Yojana :- MP Samadhan Portal has recently been launched by the Government of Madhya Pradesh. Through this portal, all the citizens of the state can register complaints related to any government department or register any of their problems and get solutions to their problems. For which they will not need to come anywhere. So under today’s article, we are going to provide our readers with all the important information related to MP Samadhan Portal like- or what is the portal, its purpose, benefits, features, guidelines as well as the process of online complaint registration and the process of viewing the status of the complaint. Etcetera. We request all the readers that they must read the MP Samadhan Portal 2024 article till the end.

Also Read :- MP E District Portal 2024: mpedistrict.gov.in आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र आवेदन मध्य प्रदेश

MP Online Samadhan Portal has been launched by Honorable Chief Minister of the state Shivraj Singh Chouhan. With the help of this portal, the citizens of the state can register their complaints and get their problems resolved at the earliest. Common man can register his complaints in writing and send the complaint letter to the Public Grievance Redressal Department and get the solution as soon as possible. Online registration of your complaints will be done on this portal. We have given you the information about the process of filing a complaint on the MP Samadhan Portal. With the help of which you can register your complaint.

MP CM Helpline Number

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने हेतु पोर्टल के साथ साथ MP Helpline Number की भी शुरुआत की गई है। अब राज्य के प्रत्येक नागरिक  टोल-फ्री नंबर 181 और 1800-2330-183  नम्बर पर  अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है। आपको बता दें की नागरिक इस टोल-फ्री नंबर पर सुबह 7 से 11 बजे के बीच अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। राज्य में हर महीने के पहले मंगलवार को  20 से 25 शिकायत को एकत्र करके आवेदन पत्रों पर चर्चा कर ऑनलाइन समाधान भी प्रदान किया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए एमपी समाधान पोर्टल के माध्यम से अब प्रत्येक नागरिक की हर प्रकार की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।

एमपी समाधान पोर्टल अलगअलग भाषाओं में शिकायत दर्ज

राज्य सरकार द्वारा लांच किए गए MP Samadhan Portal  के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान करने के लिए पोर्टल पर आप हिंदी अंग्रेजी स्थानीय भाषा का प्रयोग ही नहीं कर सकते हैं बल्कि अन्य भाषाओं में जैसे उत्तराखंड के गढ़वाली कुमाऊनी जौनसारी आदि जैसी भाषाओं में भी आप अपनी शिकायत दर्ज आसानी पूर्वक कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान जल्द से जल्द प्राप्त कर सकते हैं।

MP Online Samadhan Portal Yojana 2024 का मुख्य उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा Madhya Pradesh Samadhan Portal को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रत्येक नागरिक की प्रत्येक समस्याओं को खत्म करना है। जैसे की हम सभी जानते है की काफी बार ऐसा होता है कि लोग अपनी शिकायत का समाधान प्राप्त करने के लिए सरकारी विभागों के चक्कर ही काटते  रहते है परंतु फिर भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है और वह निरंतर अपनी समस्याओं के जूंज्ते रहते हैं। इस कारण ही राज्य सरकार द्वारा पोर्टल के रूप उठाया गया है ताकि वह हर प्रकार की समस्याओं का समाधान नागरिकों को प्राप्त करा सके। इसके साथ ही ऑनलाइन समाधान पोर्टल की मदद से नागरिकों को कहीं पर आने जाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी। जिससे की उनके समय एवं धन की भी बचत होगी और वह जल्द से जल्द ही अपनी हर समस्या का समाधान प्राप्त कर सकेंगे।

MP Samadhan Portal के लाभ

  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए MP Online Samadhan Portal Yojana की मदद से राज्य के प्रत्येक नागरिक की हर तरीके की समस्या का समाधान हो पाएगा। 
  • मध्यप्रदेश समाधान पोर्टल के मदद से नागरिक घर बैठे अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। 
  • काफी बार ऐसा होता है कि अपनी किसी समस्या का समाधान करने के लिए नागरिक लगातार विभागों के चक्कर ही काटते रह जाते हैं फिर भी उन्हें उनकी समस्या का निवारण नहीं मिल पाता है ,परंतु इस MP Samadhan Portal 2024 की मदद से नागरिक जल्द से जल्द अपनी समस्या का निवारण प्राप्त कर सकेंगे।
  • राज्य सरकार द्वारा MP Online Samadhan Portal के साथ साथ एक हेल्पलाइन नंबर की भी शुरुआत की गई है। जिसकी सहायता से भी लोग अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।

मध्य प्रदेश समाधान ऑनलाइन पोर्टल के दिशा निर्देश

  • MP Online Samadhan Portal के तहत माननीय न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण हेतु शिकायत दर्ज की जा सकती है। 
  • इसके साथ ही आर्थिक सहायता या नौकरी दिए जाने की मांग की जा सकती है। 
  • आपको बता दें की दर्ज की जाने वाली शिकायत के संबंध में पूरी तरह में जिम्मेदार आप होंगे। 
  • सूचना का अधिकार से सम्बंधित मामले पर शिकस्यात दर्ज की जा सकती है। 
  • आपके द्वारा दर्ज की जाने वाली शिकायत आपकी पूर्ण संज्ञान में हो, और असत्य नहीं है।

एमपी समाधान पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण करने की प्रक्रिया

यदि आप MP Samadhan Portal पर ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा :- 

  • सबसे पहले आपको एमपी समाधान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, और आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
Madhya Pradesh Samadhan Portal
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “शिकायत दर्ज करे” का विकल्प दिखाई देगा, आपको उस विकल्प पर क्लिक कर देना है, और आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। 
एमपी समाधान पोर्टल पर ऑनलाइन
  • अब इस कुछ दिशा निर्देश दिए जायेगे जिमे आपको मै सहमत हूँ पर सही का निशान लगाकर Accept के विकल्प पर क्लिक कर देना। 
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आ जाएगा, अब इस फॉर्म में आपको मोबाइल नंबर, आधार नंबर, नाम, ई मेल भरना होगा। 
  • इसके बाद नीचे शिकायत का पंजीयन में जानकरी भरे जैसे विभाग ,उप विभाग ,शिकायत की श्रेणियाँ शिकायत हेतु ग्राम और शिकायत के विवरण में 200 शब्द लिखना अनिवार्य है।
  • उसके बाद अगर आपके पास शिकायत से सम्बंधित कोई दस्तावेज है तो उसे स्कैन करके अपलोड कर देंगे। 
  • सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करें और “जन शिकायत को दर्ज करें” के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • अंत में शिकायत दर्ज हो जाने के बाद आपको एक जन शिकायत यूनिक नंबर प्रदान किया जायेगा। इस शिकायत नंबर से आप अपनी शिकायत की स्थिति को देख सकते हैं।

MP Samadhan Portal शिकायत की स्थिति देखे की प्रक्रिया

यदि आप एमपी समाधान पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत की स्थिति  देखना  चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा :-

  • सबसे पहले आपको एमपी समाधान पोर्टल पर जाना होगा, और आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “आवेदन की स्थिति जाने”  का विकल्प दिखाई देगा, आपको उस विकल्प पर क्लिक कर देना है, और आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। 
  • इस पेज पर आपको जन शिकायत की स्थिति देखने के लिए अपना जन शिकायत क्रमांक या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा ।
  • इसके बाद आपको खोजे के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप अपने शिकायत की स्थिति आसानी से देख सकते है ।

एमपी समाधान मोबाइल ऍप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

यदि आप MP Samadhan मोबाइल एप्प को डाउनलोड  करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा :-

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा, और आपको सर्च बॉक्स में एमपी समाधान दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने एक सूची खुलकर आ जाएगी।
  • अब आपको सूची में सबसे ऊपर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार एमपी समाधान मोबाइल ऐप आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा।

FAQs- Madhya Pradesh Samadhan Portal 2024

मध्य प्रदेश समाधान पोर्टल क्या है ?

मध्य प्रदेश समाधान पोर्टल राज्य के मुख्यमंत्री जी द्वारा आरम्भ किया पोर्टल है, जिसके अंतर्गत नागरिकों को सरकारी कार्यालयों से सम्बंधित कार्यों की शिकायत दर्ज करने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गई है, जिससे नागरिकों की समस्या का निवारण पोर्टल पर अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।

MP शिकायत समाधान पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

MP समाधान पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट cmhelpline.mp.gov.in है।

एमपी समाधान पोर्टल पर शिकायत कौन दर्ज कर सकते है ?

एमपी समाधान पोर्टल पर एमपी राज्य का कोई भी नागरिक घर बैठे अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *