UP ITI Admission 2024 Online Form, यूपी आईटीआई एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म

UP ITI Admission 2024 Online Form | UP ITI Admission Registration @ scvtup.in |यूपी आईटीआई एडमिशन ऑनलाइन आवेदन | UP ITI Online Form 2024 Last Date

UP ITI Admission 2024:- हम सभी जानते है की यूपी सरकार हर साल स्टेट काउंसलिंग फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा आईटीआई एडमिशन आयोजित करती है। हर साल की तरह इस साल भी उत्तर प्रदेश राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा UP ITI Admission 2024 Online Form की प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य के वह छात्र जो कक्षा 10 एवं 12वीं कर चुके हैं। वह यूपी आईटीआई एडमिशन के लिए अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। जैसे की आप सभी जानते है की यूपी के विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में योग्यता के आधार पर एडमिशन छात्रों को दिया जाता है। तो राज्य के वह सभी इच्छुक छात्र जो आईटीआई के क्षेत्र में प्रवेश करना चाहते हैं। वह यूपी आईटीआई एडमिशन 2024 ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे। तो राज्य के इच्छुक छात्रों से निवेदन है की वह लेख को अंत तक पढ़कर आईटीआई एडमिशन से जुड़ी सभी जानकारी अवश्य प्राप्त करें। 

UP ITI Admission 2024

उत्तर प्रदेश में व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा आईटीआई एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म 2024 को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। यूपी राज्य के वह सभी इच्छुक छात्र जो या तो उत्तर प्रदेश के सरकारी या प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं। उन सभी को सबसे पहले यूपी राज्य की व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर UP ITI Admission के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।

UP ITI Admission 2023

Also Read :- UP Scholarship Online Form 2024 – Check Status @scholarship.up.gov.in

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश आईटीआई ऐडमिशन प्रवेश के लिए इच्छुक छात्रों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर ही किया जाएगा। आवेदकों द्वारा उनकी संबंधित योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों को ध्यान में रखकर इसको तैयार किया जाएगा। जिसके पश्चात ही आईटीआई यूपी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लाभार्थी सूची जारी की जाएगी। उसके बाद उत्तर प्रदेश के छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालय में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा परंतु सभी छात्रों को UP ITI Admission 2024 Online Form की प्रक्रिया को पूरा करना होगा जिसके लिए उन्हें शुल्क भी जमा करना होगा। 

Overview of UP ITI Admission Online Form 2024

योजना का नामयूपी आईटीआई एडमिशन  ऑनलाइन फॉर्म
आरम्भ की गईउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य के छात्र
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यछात्रों को यूपी आईटीआई ऐडमिशन हेतु फॉर्म से जुड़ी जानकारी देना
लाभआईआईटी ऐडमिशन की जानकारी
श्रेणीसरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.scvtup.in/

Uttar Pradesh ITI Admission 2024

We all know that every year the Government of UP conducts ITI Admission through State Counseling for Vocational Training. Like every year, this year also the process of UP ITI Admission 2024 Online Form has been started by the Uttar Pradesh State Vocational Training Council. Those students of Uttar Pradesh state who have done class 10th and 12th. They can fill their application form for UP ITI Admission. As you all know that admission is given to students on the basis of merit in various government and private ITI colleges of UP. So all those interested students of the state who want to enter in the field of ITI. They will fill UP ITI Admission 2024 Online Form. So the interested students of the state are requested to read the article till the end to get all the information related to ITI Admission.

Also Read :- UPSC CSE Notification 2024, Prelims Exam Date, Application Form Online 

ITI Admission Online Form 2024 has been issued online by the Vocational Training Council in Uttar Pradesh. All those interested students of UP state who want to take admission in either Government or Private ITI College of Uttar Pradesh. First of all, all of them will have to fill the online form for UP ITI Admission by visiting the official website of the Vocational Training Council of UP State. Let us tell you that the selection of students interested in Uttar Pradesh ITI Admission 2024 will be done on the basis of merit list only.

It will be prepared taking into account the marks obtained by the applicants in their respective qualifying examination. Only after that the beneficiary list will be issued by visiting the official website of ITI UP. After that, the students of Uttar Pradesh will be given admission in government and private schools through the counseling process, but all the students will have to complete the process of UP ITI Admission 2024 Online Form, for which they will also have to deposit the fee.

UP ITI Admission आवेदन हेतु शुल्क

  • उत्तर प्रदेश के छात्रों द्वारा जब आईटीआई एडमिशन हेतु जब आवेदन पत्र भरा जाएगा। तो छात्रों को निर्धारित आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। 
  • इसके साथ ही यूपी आईटीआई एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु सामान्य एवं ओबीसी के आवेदकों को 250 रुपए का आवेदन शुल्क देना पड़ेगा। 
  • राज्य के वह छात्र जो अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से सम्बंधित है। उन्हें 150 रुपए का आवेदन शुल्क देना पड़ेगा। 
  • छात्रों द्वारा आवेदन शुल्क भरने के पश्चात ही आवेदन पात्र स्वीकार किए जाएंगे।

यूपी आईटीआई एडमिशन के लिए चयन प्रक्रिया

आप सभी जानते है की यूपी आईटीआई एडमिशन हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया के आधार पर ही उत्तर प्रदेश राज्य के अलग-अलग सरकारी एवं निजी आईटीआई संस्थाओं द्वारा प्रस्तावित पाठ्यक्रमों में आवेदक कर्ताओं का चयन किया जाएगा।  जिनके लिए काउंसलिंग प्रक्रिया अधिकारियों द्वारा यूपी में आईटीआई की प्रवेश हेतु योग्यता सूची आवेदकों के संबंधित योग्यता के साथ-साथ परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है। आपको बता दें कि आईआईटी प्रवेश काउंसलिंग प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के केवल उन्हीं छात्रों को भाग दिया जाता है। जिनका नाम मेरिट लिस्ट में होता है। 

Uttar Pradesh ITI Admission

Also Read :- ehrms upsdc.gov.in Registration, Login, UP Manav Sampada 2024

इसके साथ ही यूपी आईटीआई एडमिशन 2024 हेतु सीटों के अंतिम  आवंटन की काउंसलिंग प्रक्रिया को विभिन्न चरणों में बांटा गया है। यूपी राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर सीट आवंटन का अंतिम परिणाम अपडेट किया जाएगा। राज्य के जिन छात्रों को सीट प्रदान की जाएगी। उनको उनके मोबाइल नंबर के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। राज्य के छात्रों को आवंटित सीटों पर प्रवेश  करने के लिए प्रवेश शुल्क जमा करने हेतु 6 दिन का समय अंतराल प्रदान किया जाएगा।

UP ITI Admission Dates 2024

आयोजनतिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथिजल्द जारी की जाएगी
आवेदन की अंतिम तिथिजल्द जारी की जाएगी
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिजल्द जारी की जाएगी
पहला अलॉटमेंट रिजल्टजल्द जारी की जाएगी
आईटीआई में एडमिशन के लिए अंतिम तिथिजल्द जारी की जाएगी
2nd राउंड रिजल्ट जारी होने की तिथिजल्द जारी की जाएगी
आईटीआई संस्थान में रिपोर्टिंग करने की अंतिम तिथिजल्द जारी की जाएगी
तृतीय चरण रिजल्ट जारी होने की तिथिजल्द जारी की जाएगी
रिक्त सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि (3rd राउंड)जल्द जारी की जाएगी
आईटीआई संस्थान में रिपोर्टिंग करने की अंतिम तिथि (3rd राउंड)जल्द जारी की जाएगी
चौथे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथिजल्द जारी की जाएगी
चौथे चरण की कॉउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथिजल्द जारी की जाएगी
4th राउंड अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने की तिथिजल्द जारी की जाएगी
रिपोर्टिंग की तिथि (4th राउंड)जल्द जारी की जाएगी
प्रवेश लेने की अंतिम तिथिजल्द जारी की जाएगी
निजी प्रशिक्षण संस्थानों के प्रवेश पंजीकरण हेतु आवेदन की अंतिम तिथिजल्द जारी की जाएगी
राजकीय/निजी संस्थानों के प्रवेश पंजीकरण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि
(अंतिम चरण)
जल्द जारी की जाएगी
अंतिम चरण में प्रवेश लेने की अंतिम तिथिजल्द जारी की जाएगी

शैक्षिक योग्यता के विषय

उत्तर प्रदेश आईटीआई एडमिशन के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता की सूची निम्न प्रकार है। जो कि नीचे दी गई है। 

(कोर्स ग्रुप ए) इंजीनियरिंग व्यवसाय

व्यवासयप्रशिक्षण अवधिशैक्षणिक योग्यता
फिटर2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
टर्नर1 वर्ष
(4 सेमेस्टर)
10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
मैकेनिस्ट2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर1 वर्ष
(2 सेमेस्टर)
10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
मैकेनिक2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
मैकेनिक मशीन टूल्स रखरखाव2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
उपकरण और डायमेकर (डाय और मोल्ड2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
टूल और डिमर2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
ड्राफ्ट्समन (सिविल)2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
सर्वेयर2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
इलेक्ट्रीशियन (बिजली वितरण)2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत या विज्ञान और गणित विषयों के समकक्ष)
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत या विज्ञान और गणित विषयों के समकक्ष)
विद्युत्‌-लेपक2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत या विज्ञान और गणित विषयों के समकक्ष)
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
मैकेनिस्ट ग्रीनर2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(विज्ञान और गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत )
आईसीटीएसएम Information Communication Technology System Maintenance (ICTSM)2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 विज्ञान और गणित विषयों के साथ)
मैकेनिक डीजल इंजन1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 विज्ञान और गणित विषयों के साथ)
मैकेनिक मोटरसाइकिल1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 विज्ञान और गणित विषयों के साथ)
कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क प्रबंधन1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 विज्ञान और गणित विषयों के साथ)
मैकेनिक मोटर वाहन2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 विज्ञान और गणित विषयों के साथ)
फ़ॉन्ड्रेमेअन तकनीशियन1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत या विज्ञान और गणित विषयों के समकक्ष)
मैकेनिक कृषि मशीनरी2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 विज्ञान और गणित विषयों के साथ)
भौतिक चिकित्सा तकनीशियन1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 ऑर्डर के अंतर्गत)
मैकेनिक ट्रेक्टर1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास विज्ञान और गणित विषयों के साथ
टेक्नियन पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
वस्त्र अपशिष्ट प्रसंस्करण तकनीकी2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
विज्ञान और गणित विषयों के साथ
मैकेनिक चिकित्सा इलेक्ट्रॉनिक्स2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
विज्ञान और गणित विषयों के साथ
मैकेनिक उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास (10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
लिफ्ट और एस्केलेटर मैकेनिक2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
विज्ञान और गणित विषयों के साथ
रेडियोलॉजी तकनीशियन2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 ऑर्डर के अंतर्गत)
मैकेनिक ऑटो बिजली और इलेक्ट्रॉनिक्स1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास
(10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
विज्ञान और गणित विषयों के साथ
मैकेनिक अॉटो बॉडी मरम्मत1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ)
आर्किटेक्चर सहायक1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास (10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
विज्ञान और गणित विषयों के साथ न्यूनतम 40%
औद्योगिक चित्रकार1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास (10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
विज्ञान और गणित विषयों के साथ या बराबर
पलंबर1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास
आंतरिक सजावट और डिजाइन1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास (10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
विज्ञान और गणित विषयों के साथ कम से कन 40%
आईटी2 वर्ष (4 सेमेस्टर)10 वीं पास (विज्ञान और गणित विषयों के साथ)

Apply Online UP Berojgari Bhatta 

(कोर्स ग्रुप A) नॉन इंजीनियरिंग ट्रेडस

ट्रेड्स के नामप्रशिक्षण समयावधिशैक्षणिक योग्यता  
स्टेनोग्राफी और सचिवीय सहायक (अंग्रेजी) और हिंदी1 वर्ष (2 सेमेस्टर)10 वीं पास (हिंदी अनिवार्यता के साथ)
सीओपीए (COPA)1 वर्ष (2 सेमेस्टर)  10 वीं पास
ड्रेस डिज़ाइनर1 वर्ष (2 सेमेस्टर)  10 वीं पास
फैशन डिज़ाइनर टेक्नोलॉजी1 वर्ष (2 सेमेस्टर)  10 वीं पास
सचिवीय अभ्यास (अंग्रेजी)1 वर्ष (2 सेमेस्टर)  10 वीं पास
बेसिक कोस्मेटिकोलोजी1 वर्ष (2 सेमेस्टर)  10 वीं पास

(कोर्स ग्रुप Bइंजीनियरिंग ट्रेड्स

ट्रेड्स के नामप्रशिक्षण की समयावधिन्यूनतम शैक्षणिक योग्यता  
वायरमैन  2 वर्ष (4 सेमेस्टर)8 वीं पास
पेंटर सामान्य  2 वर्ष (4 सेमेस्टर)8 वीं पास
मैसन (बिल्डिंग कन्स्ट्रक्टर)1 वर्ष (2 सेमेस्टर)  8 वीं पास
बढ़ई  1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8 वीं पास
शीट मेटल कर्मचारी  1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8 वीं पास
वेल्डर  1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8 वीं पास
असबाब1 वर्ष (2 सेमेस्टर)  8 वीं पास

(कोर्स ग्रुप Bनॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स

ट्रेड्स के नामप्रशिक्षण की समयावधिशैक्षणिक योग्यता  
भूतल अरनेंटेशन तकनीशियन (भ्रूण)  1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8 वीं पास
प्रोविजनिंग टेक्नोलॉजी  1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8 वीं पास
चमड़े की वस्तु निर्माता1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8 वीं पास  
जूते निर्माता1 वर्ष (2 सेमेस्टर)8 वीं पास  

उत्तर प्रदेश आईटीआई एडमिशन मेरिट लिस्ट 2024

यूपी प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश आईआईटी मेरिट लिस्ट UP ITI Admission 2024 Online Form की अंतिम तिथि समाप्त होने के कुछ दिनों बाद जारी की जाएगी। यूपी आईटीआई मेरिट लिस्ट प्राधिकरण के तहत छात्रों हेतु उपलब्ध कराई जाएगी। जिन्होंने समय सीमा के अंतर्गत सफलतापूर्वक पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा किया है। राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन के माध्यम से मेरिट लिस्ट प्रकाशित की जाएगी। जिसकी मदद से सभी पात्र छात्र मेरिट लिस्ट को आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।

UP ITI Admission 2024 Online Form हेतु पात्रता मानदंड

  • राज्य के इच्छुक छात्र जो यूपी आईटीआई एडमिशन 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उनको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा आठवीं एवं 10वीं पास करनी होगी। 
  • इसके साथ ही आवेदककर्ता की आयु 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। 
  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आईआईटी एडमिशन के लिए अभी कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। 
  • आवेदककर्ता शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है। 
  • इसके साथ ही संबंधित योग्यता परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले छात्र भी यूपी आईटीआई एडमिशन 2024 ऑनलाइन फॉर्म भरने के पात्र हैं।

UP ITI Admission हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • ईमेल आईडी
  • आवेदन फॉर्म
  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कक्टर सर्टिफिकेट
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट

यूपी आईटीआई एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया क्या है?

यदि आप यूपी आईटीआई एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा :- 

  • सबसे पहले आपको राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, और आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
यूपी आईटीआई एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको प्रवेश का विकल्प दिखाई देगा, आपको उस विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • क्लिक करने के पश्चात एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, अब आप ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करेंगे। तो आपकी स्क्रीन पर तीन विकल्प प्रदर्शित होंगे:- 
    • राजकीय
    • निजी
    • राजकीय निजी
  • अब आपको इन विकल्पों में से एक का  चयन कर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। इस फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारियों को सही से दर्ज करना होगा। 
  • इसके बाद मांगे गए दस्तावेज़ों को भी जमा करना होगा। इसके साथ ही आपको ऑनलाइन आवेदन पेमेंट जमा करनी होगी।
  • जैसे ही आप यह प्रक्रिया पूरी करेंगे तो आप अब Submit पर क्लिक करेंगे। जिसके बाद आपको सेव के विकल्प पर क्लिक कर फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना होगा।
  • इस प्रकार आप बहुत आसानी से यूपी आईटीआई एडमिशन हेतु ऑनलाइन फॉर्म भर पाएंगे।

FAQ,- UP ITI Admission 2024 Online Form

यूपी आईटीआई प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड क्या है?

आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का अधिवास प्रमाण पत्र धारक होना चाहिए। योग्यता: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। प्रदर्शन: 2022 में अपनी योग्यता परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यूपी में आईटीआई का बोर्ड क्या है?

यूपी में आईटीआई राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश सरकार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *